कश्यप सन्देश

30 July 2025

ट्रेंडिंग

पूर्व मंत्री व सांसद स्व.एड. मनोहर लाल का 89वाँ जन्म दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया

उन्नाव (21 जुलाई 2025, सोमवार):
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता, उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री एवं सांसद, तथा अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महासभा के संस्थापक स्वर्गीय मनोहर लाल एडवोकेट की 89वीं जयंती ग्राम सरोसी (विकास खंड सिकन्दरपुर सरोसी), स्थित मनोहर लाल इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास और भावपूर्ण वातावरण में मनाई गई। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक आयोजित किया गया।

इस विशेष अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले विशिष्ट अतिथियों में आर्यनगर विधायक श्री अमिताभ बाजपेई, छावनी विधायक श्री मोहम्मद हसन रूमी, पूर्व मंत्री व सांसद श्री विशम्भर प्रसाद निषाद, पूर्व मंत्री श्री राजनारायण बिन्द, पूर्व मंत्री श्री लालता प्रसाद निषाद, तथा उमेश चंद्र बिन्द एडवोकेट (सुपुत्र स्व. रामरती बिन्द, पूर्व सांसद, भदोही) जैसे प्रतिष्ठित जन शामिल रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय गणमान्यजन उपस्थित रहे। प्रमुख नामों में एकलव्य कुमार, इं. अविजित कुमार, डॉ. अभिनव कुमार, अनुभव कुमार, पूर्व मंत्री सुधीर कुमार रावत, पूर्व विधायक सुन्दर लाल लोधी, पूर्व प्रत्याशी डॉ. आँचल वर्मा, पूर्व पार्षद अंजिला वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, वीरेंद्र शुक्ला, गोमती प्रसाद लोधी, सदर विधानसभा अध्यक्ष मनीष कुमार सैनी, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, अभय कश्यप, इं. कुलदीप वर्मा, रजनेश लोधी, प्रांशु यादव, अंशू रावत आदि शामिल रहे।

सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय मनोहर लाल जी के सामाजिक संघर्ष, दलित-पिछड़ा-समाज के उत्थान हेतु किए गए प्रयासों तथा संगठनात्मक योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top