कश्यप सन्देश

15 October 2025

ट्रेंडिंग

भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाक़ात,

बाराजोड़ टोल प्लाज़ा को टोल मुक्त करने की मांग

नई दिल्ली/कानपुर
भाजपा नेता श्री जीत प्रताप सिंह ने मंगलवार को भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर “अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र” अंतर्गत स्थित बाराजोड़ टोल प्लाज़ा पर कानपुर नगर एवं कानपुर देहात के स्थानीय वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग की।

उन्होंने मंत्री जी को अवगत कराया कि इस टोल प्लाज़ा पर स्थानीय निवासियों, विशेषकर रोज़ाना कानपुर नगर से कानपुर देहात आने-जाने वालों से अनुचित टोल शुल्क वसूला जाता है, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। श्री सिंह ने इस मुद्दे को लेकर एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने टोल प्लाज़ा के संचालन में पारदर्शिता और स्थानीय जनता को राहत देने की मांग रखी।

मंत्री नितिन गडकरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वह इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे और संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा सर्वोपरि है और यदि टोल वसूली में अनियमितता या अनावश्यक आर्थिक बोझ की बात सामने आती है, तो उस पर सख़्ती से कदम उठाए जाएंगे।

यह पहल क्षेत्रवासियों के लिए आशा की किरण साबित हो सकती है, जो लंबे समय से टोल शुल्क से राहत की माँग कर रहे थे। श्री जीत प्रताप सिंह की इस सक्रियता से उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में बाराजोड़ टोल प्लाज़ा से टोल मुक्त आवाजाही की दिशा में साकारात्मक निर्णय लिया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top