कश्यप सन्देश

11 October 2025

ट्रेंडिंग

कानपुर में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा का 63वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न

कानपुर।
नवाबगंज क्षेत्र स्थित अंजलि पार्टी लॉन, मैनावती मार्ग, आज़ाद नगर में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा का 63वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष छाँगुर राम गोंड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ गोंड समाज के देवाधिदेव बड़ा देव की पूजा-अर्चना तथा गोंड आदिवासी समाज के ध्वज (त्रिशूल-डमरू) के ध्वजारोहण से हुआ। इसके उपरान्त परम्परागत गोंडी नृत्य और झण्डा-गान प्रस्तुत किया गया। संचालन राष्ट्रीय महामंत्री राम लगन गोंड ने किया और अध्यक्ष से विगत चार वर्षों में हुए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया।

अधिवेशन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना किन्ही व्यस्तताओं के कारण नहीं आ सके विधायक सुरेन्द्र मैथानी, प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया तथा पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि गोंड समाज की समस्याओं को  सदन में उठानेतथा समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करते रहे हैं और आज उन्होंने भगवान बड़ादेव की मूर्ति का पूरा खर्च वहन करने घोषणा भी कि।

बैठक में उत्तर प्रदेश सहित बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से आये प्रतिनिधियों ने समाज की मूल कठिनाइयों पर विचार रखते हुए गोंड एवं उनकी उपजातियों को सही पहचान दिलाने और अनुसूचित जनजाति की मान्यता दिलाने की सरकार से 13सूत्रीय मांग की। वक्ताओं ने कहा कि पहचान का संकट गोंड समाज की सबसे बड़ी समस्या है, क्योंकि धुरिया, नायक, पठारी, राजगोंड आदि गोंड की उपजातियाँ होते हुए भी कभी कहार, कभी भड़भूजा के नाम से दर्ज कर दी जाती हैं। इस कारण प्रमाणपत्र बनवाने में लोगों को कठिनाई होती है। जबकि 1891 की जनगणना में धुरिया को गोंड की उपजाति के रूप में स्पष्ट रूप से दर्ज किया गया है।

अधिवेशन के आयोजन में छाँगुर राम गोंड, राम लगन गोंड, भगवान दास धुरिया, स्वामीनाथ गोंड, स्वामीप्रकाश गोंड, गोपाल गोंड, रामफेर धुरिया, सुरेश कुमार गोंड, बृजकिशोर गोंड, धर्मेन्द्र कुमार गोंड, सन्दीप कुमार गोंड हरियाणा से रामप्रीत, बिहार से रामजी गोंड सहित अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।तथा नरेंद्र कश्यप
गंगाराम कश्यप,मुकेश कश्यप दीपचंद कश्यप डॉ चंद्रभूषण, दिनेश गोंड बस्ती, सुरेश चंद पूर्व जिलाध्यक्ष बस्ती पत्रकार रामजी साहनी  राजबहादुर धुरिया आदि लोग रहे।

अगली कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन 29 सितम्बर को संस्था की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी और निर्वाचित सदस्यों की सूची घोषित की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top