
कानपुर, 29 सितम्बर। ग्राम जोसानखेड़ा मजरे डोमनपुर में माँ कात्यायनी फ्लोर मिल का उद्घाटन रविवार को पूर्व विधायक राम कुमार एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम में प्रो० राजकुमार निषाद, योगेश वर्मा पूर्व पार्षद, जयलाल निषाद, तेजनारायण निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने स्वर्गीय मनोहर लाल पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की और राम कुमार एडवोकेट के समाजहित कार्यों की सराहना की।

मुख्य अतिथि ने प्रो० राजकुमार निषाद को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि फ्लोर मिल ग्राम एवं क्षेत्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम के अंत में तेजनारायण निषाद ने सभी अतिथियों व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।