

खैराबाद, सीतापुर
वार्ड पनवाड़िया नई बस्ती में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं और छात्राओं को अपराध संबंधी मामलों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में हटौरा चौकी इंचार्ज आकांक्षा यादव अपनी टीम के साथ मौजूद रहीं। उन्होंने विस्तार से बताया कि महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम में मिशन शक्ति किस तरह कारगर साबित हो रहा है। साथ ही महिलाओं को अपने अधिकारों और अपराधों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस मौके पर सभासद उमेश जायसवाल, विशाल जायसवाल अनिल कुमार निर्मला देवी , कामिनी गुप्ता, सावित्री मौर्य, पूजा जायसवाल, रेशमा जायसवाल, सोनी अवस्थी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय स्कूल की छात्राएं भी उपस्थित रहीं।