कश्यप सन्देश

11 October 2025

ट्रेंडिंग

बड़े ही धूमधाम से निकली भगवान श्रीराम जी की बारात

कश्यप सन्देश संदीप।
सिधौली ब्यरो सीतापुर । कस्बे के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में चल रहे 80वें रामलीला महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को भगवान श्रीराम की भव्य बारात परंपरागत रीति से निकाली गई। धनुष यज्ञ उपरांत जनकपुरी से निकली यह बारात कस्बे के प्रमुख मार्गों—तहसील रोड, मिश्रिख मार्ग, नेशनल हाईवे, महमूदाबाद चौराहा, विश्व चौराहा सहित नगर के अन्य हिस्सों से होते हुए गुज़री। पूरे नगर का वातावरण “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा और माहौल भक्तिमय बन गया।

बारात में पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और बैंडबाजों की धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते आगे बढ़ रहे थे। बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं, जिनमें भगवान शिव, माता पार्वती, हनुमान जी, श्रीकृष्ण-राधा, गणेश और अन्य देवी-देवताओं का बाल स्वरूप विशेष रूप से सराहा गया। नगरवासी देर रात तक सड़कों पर उमड़ते रहे।

नगर के मंदिरों, धर्मस्थलों और मोहल्लों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह बारातियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया तथा प्रसाद वितरण कर सेवा भाव प्रदर्शित किया।

रामलीला समिति के पदाधिकारी संजय कनोडिया व मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में लोगों का उत्साह हर वर्ष बढ़ता जा रहा है। इस बार भी नगर ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में भक्त शामिल हुए।

समिति के प्रबंधक व महामंत्री संजय कनोडिया, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, मंत्री मनीष श्रीवास्तव, रंजन शुक्ला, सदस्य पुष्कर गुप्ता, अमर सिंह, हरिओम शुक्ला, टिंकू, उद्देश्य निगम, निषाद पार्टी, संदीप कश्यप सहित सभी राम भक्तों ने पुलिस प्रशासन को विशेष धन्यवाद दिया। सिधौली कोतवाली पुलिस व सीओ साहब की ओर से की गई सुरक्षा व व्यवस्था को उत्कृष्ट बताया गया।

बारात समापन के बाद रामलीला मैदान में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top