

उन्नाव, प्रतिनिधि।
सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बुद्धिखेड़ा पोस्ट थाना में विजयदशमी के उपलक्ष्य में श्री गुरु बाबा रामलीला कमेटी एवं नाट्य समिति द्वारा आयोजित भव्य मेले एवं रामलीला महोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सदर विधायक एवं सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार एडवोकेट ने पहुँचकर विधिवत आरती की और उपस्थित जनसमूह को विजयदशमी की शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “दशहरा हमें यह संदेश देता है कि धर्म की रक्षा और सत्य की विजय ही जीवन का परम लक्ष्य होना चाहिए।”
कार्यक्रम के दौरान रामलीला कमेटी एवं नाट्य समिति के पदाधिकारियों तथा ग्रामवासियों ने पूर्व विधायक का आभार व्यक्त किया। आयोजन में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।