कश्यप सन्देश

11 October 2025

ट्रेंडिंग

स्व. दीपक कुमार पूर्व सांसद, विधायक के 58वें जन्मदिवस पर गंगा जी में छोड़ी गईं 1 लाख मछलियाँ

उन्नाव।
उन्नाव के कद्दावर नेता स्व. दीपक कुमार (पूर्व सांसद एवं विधायक) के 58वें जन्मदिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप गंगा नदी में 1,00,000 मछलियाँ छोड़ी गईं। यह कार्यक्रम राम कुमार एडवोकेट (पूर्व विधायक), डॉ. अभिनव कुमार (पूर्व प्रत्याशी, उन्नाव विधानसभा) एवं अभिनव कुमार के संयोजन में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के तहत शुक्लागंज स्थित गंगाघाट पर 50,000 मछलियाँ तथा परियर-बिठूर घाट पर 50,000 मछलियाँ गंगा जी में छोड़ी गईं। इस अवसर पर परियर स्थित बलखंडेश्वर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही स्व. दीपक कुमार जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस आयोजन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय गणमान्यजन उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे — योगेश वर्मा (पूर्व पार्षद), अजय सिन्हा एडवोकेट, सोने लाल, अकरम (पूर्व प्रधान), रामदुलारे, रामकृष्ण (पूर्व प्रधान), भोला, लवकुश एडवोकेट, श्याम लाल एडवोकेट प्रधान, नन्हके लाल (पूर्व बीडीसी), हरपाल यादव, इंद्रेश, विनोद, राज वर्मा, अंशु रावत, अंकित पांडेय, बाबू, राजकुमार विश्वकर्मा, कैलाश रावत, रमेश (बीडीसी), श्रीराम निषाद, रामभजन गौतम, नेवाजी (पूर्व प्रधान), क्षत्रपाल (पूर्व प्रधान) सहित अनेक श्रद्धालु व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य दिवंगत नेता के आदर्शों और जनसेवा के प्रति समर्पण को याद करना तथा उनके जनकल्याणकारी कार्यों से प्रेरणा लेना रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top