
हुंकार भरे समाज सेवी रमाकांत राधा निषाद – लखनऊ चलो, बहुजन एकता दिखाओ!
कानपुर।
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित “बहुजन एकजुटता महा रैली” को ऐतिहासिक बनाने के लिए कानपुर में तैयारियाँ जोरों पर हैं।


बीएसपी के वरिष्ठ नेतानगर अध्यक्ष रामनारायण निषाद के मार्गदर्शन पर महाराजपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रमाकांत राधा निषाद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु. मायावती जी के निर्देशन में आगामी 9 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली विशाल रैली को सफल बनाने का बीड़ा उठाया है।
रैली के प्रचार-प्रसार के लिए कानपुर हाईवे, प्रमुख मार्गों, बाजारों और चौराहों को पोस्टर-बैनर से सजा दिया गया है। पोस्टरों पर जगह-जगह लिखा गया है —
“बाबा साहब अमर रहें, मान्यवर कांशीराम साहब अमर रहें, बहन मायावती जी जिन्दाबाद, जय भारत, जय बहुजन समाज!”
रमाकांत निषाद ने कहा कि –
“यह रैली केवल श्रद्धांजलि नहीं बल्कि बहुजन समाज की एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन है। बहुजन समाज के स्वाभिमान और अधिकारों की रक्षा के लिए हमें संगठित होना होगा।”
कानपुर सहित आसपास के जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
सड़कों पर लहराते बीएसपी के झंडे और गूंजते नारे संकेत दे रहे हैं कि 9 अक्टूबर को लखनऊ में बहुजन शक्ति का ऐतिहासिक प्रदर्शन होने जा रहा है।