

संदीप कश्यप / ब्यूरो चीफ़, सीतापुर — कश्यप संदेश
18 नवम्बर 2025:
विधानसभा क्षेत्र सिधौली के अन्तर्गत कुंवरपुर नटपुरवा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती एवं विमुक्ति जाति आभार दिवस सम्मेलन धूमधाम से आयोजित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम के महा नायक बिरसा मुंडा जी को उपस्थित जनसमूह ने शत्–शत् नमन किया।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण, क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत, एवं निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव श्री राजेश कश्यप उपस्थित रहे।
समाज कल्याण मंत्री की महत्वपूर्ण घोषणाएँ
माननीय असीम अरुण जी ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण विकास घोषणाएँ कीं

80 लाख रुपये से बारात घर का निर्माण
20 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण
पेंशन, आवास एवं पट्टा वितरण में प्राथमिकता
सिधौली में कोचिंग सेंटर की स्थापना आश्रम पद्धति विद्यालय निर्माण मुख्यमंत्री युवा योजना के लाभ विस्तार
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि बारा समाज की शिक्षा एवं समग्र विकास के लिए सरकार पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेगी।
अन्य विशिष्ट वक्ताओं का संबोधन क्षेत्रीय विधायक श्री मनीष रावत एवं निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव श्री राजेश कश्यप ने भी सभा को संबोधित किया।इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में बचान प्रसाद (पूर्व DCC CRPF), अब्दुल गनी बंजारा (प्रदेश मंत्री), सफी बंजारा (विशिष्ट अतिथि), रमेश तुफानी (सदस्य, अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग), भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष, DNT–ST सीतापुर प्रतिनिधि,
तथा
संदीप कश्यप, आर. डी. बर्मा गुरुजी, दिलीप कुमार, अमित यादव, सुरेश प्रधान धरौली, बम्बईया, राजू कश्यप सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

