
गोल्डन बाबा ने जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर से सख्त कार्रवाई की अपील की
कानपुर। गंगा बैराज पर एक बार फिर लापरवाही और तेज रफ्तार की कीमत एक मासूम छात्रा को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बीते 6 नवंबर को स्टंटबाजों की बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार भाविका की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि वह करीब 50 मीटर तक घसीटती चली गईं, उनके जबड़े और पसलियाँ टूट गईं तथा शरीर में 22 जगह फ्रैक्चर पाए गए।
इस हृदयविदारक घटना पर गूगल गोल्डन बाबा स्वामी मनोजानंद जी महाराज ने गहरा दुख व्यक्त किया और जिलाधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर से सोशल मीडिया के माध्यम से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गोल्डन बाबा ने कहा कि “गंगा बैराज अब मनोरंजन का नहीं, मौत का बैराज बनता जा रहा है। तेज रफ्तार बाइकर्स लोगों की जान से खेल रहे हैं और पुलिस मौन दर्शक बनी हुई है।” उन्होंने प्रशासन से मांग की कि स्टंटबाजी पर तत्काल रोक लगाई जाए और ऐसे तत्वों को जेल भेजा जाए।
बाबा ने यह भी चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो वे जनजागरण अभियान के माध्यम से जनता को संगठित कर आंदोलन करने पर विवश होंगे।
स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन से अपील की है कि गंगा बैराज पर सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई जाए, नियमित पुलिस पेट्रोलिंग हो, और स्टंट करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में भाविका जैसी किसी और बेटी की जान न जाए।

