कानपुर एकलव्य जन कल्याण महासभा द्वारा बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष बनाए गए रामनारायण निषाद का भव्य स्वागत मैनावती मार्ग पर स्थित अंजलि पार्टी लान में किया गया। समिति के अध्यक्ष सुखलाल निषाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का बहुत-बहुत आभार व्यक्त बहुजन समाज पार्टी ने राम नारायण निषाद को महानगर अध्यक्ष बनाकर निषादों को बहुजन समाज पार्टी से जोड़कर कानपुर नगर में संगठन को और मजबूत करने का बीड़ा दिया है
स्वागत समारोह के मौके पर देवी प्रसाद निषाद अर्चना निषाद पूर्व महापौर प्रत्याशी बृज नारायण निषाद एडवोकेट राजेश कश्यप राजकुमार निषाद सिपाही लाल निषाद मुकेश कश्यप नरेंद्र गौड़ राम सजीवन निषाद अवधेश निषाद अरविंद निषाद अर्नेश निषाद श्याम लाल निषाद शिव शंकर निषाद तुलसी निषाद आदिल लोग मुख्य रूपउपस्थित रहे।