
संदीप कश्यप, ब्यूरो चीफ/सीतापुर, कश्यप संदेश
सीतापुर। कस्बा सिधौली के मोहल्ला बाजार में गुरुवार को भगवान श्रीराम की लीला का 80वां महोत्सव धूमधाम से प्रारंभ हुआ। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री कपूर कुमार ने दीप प्रज्वलन कर भगवान राम की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मंचन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया और मेला क्षेत्र में सुरक्षा व व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया।
नगरवासी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल होकर रामलीला का आनंद ले रहे हैं। आयोजकों ने अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक महोत्सव में शामिल हों और रामलीला के मंचन का आनंद लें।
कार्यक्रम में कमेटी के महामंत्री एवं प्रबंधक संजय कनोडिया, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, कोषाध्यक्ष महेश्वरी मंत्री, मनीष श्रीवास्तव, रंजन शुक्ला, अमर सिंह, पुष्कर गुप्ता, संदीप कश्यप, मिलन सैनी और उमेश बाजपेई सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रामलीला महोत्सव की झांकी, मंचन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पूरे नगर में उल्लास का माहौल बना रही हैं। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने का प्रयास भी है।